आज साल का सबसे छोटा दिन है यानी कि विंटर सॉल्सटिस है पिछले साल विंटर सॉल्सटिस 22 दिसंबर को था । लेकिन इस बार यह विंटर सॉल्सटिस 21 दिसंबर को है 2017 में भी यह विंटर सोल्स्टिस 21 दिसंबर को ही था।
विंटर सॉल्सटिस से सर्दिया बढ़नी शुरू हो जाती है आज से ही नॉर्दर्न हेमिस्फीयर में सर्दियों की शुरुआत होती है जबकि साउथ हेमिस्फीयर में गर्मियों की शुरुआत होती है।
साल का सबसे लंबा दिन 20 से 23 जून के बीच होता है वही 21 मार्च से 23 सितंबर को दिन और रात का समय बराबर होता है क्योंकि इस समय सूरज धरती की भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर होता है जिन्हें हम इक्वेटर कहते हैं।
धरती का 1 साल 365.25 दिन में पूरा होता है। यानी हर साल जिस वक्त सूरज की किरणे सबसे कम समय पर धरती पर आती है वह समय 6 घंटे शिफ्ट हो जाता है इसी वजह से हर साल 4 साल में लीप ईयर होता है । इसी वजह से विंटर सॉल्सटिस कभी दिसंबर की 20 तारीख को होता है या फिर कभी 21,22 ,23 दिसंबर तारीख को ।