Varun Dhawan और Sara Ali Khan की फिल्म Coolie No. 1 जिसकी रेटिंग 1 star पर ही आकर रह गई ।यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा की कुली नंबर वन फिल्म की रीमेक फिल्म है । निर्देशक डेविड धवन ने कुली नंबर 1 के रीमेक का निर्देशन किया है और बुरी तरह असफल रहे| और सभी लोगों का कहना है कि नई फिल्म कुली नंबर वन से बचकर रहें। तो आइए जानते हैं कि 1 स्टार मिलने के कारण
1995 में आई गोविंदा की कुली नंबर वन को बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया गया था और वह काफी कॉमेडी और मजेदार फिल्म थी । पर हाल ही में आई वरुण धवन और सारा की कुली नंबर वन जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था । जिसके किसी भी scene पर लोगों को हंसी नहीं आई
कहते हैं कि जब भी डेविड धवन की फिल्म देखकर जाए तो घर पर ही दिमाग छोड़कर आए। पर जब घर पर ही फिल्म आ रही हो कुली नंबर फिल्म जैसे ,तो दिमाग को कहां छोड़े।
जी हां इस फिल्म में किसी भी सिन पर आपको हंसी नहीं आएगी और वरुण धवन का मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि गोविंदा जैसी नकल करने वाले वरुण धवन , किसी को भी इस फिल्म के जरिए हंसी नहीं दिलवा पाए ।
इस नई फिल्म में सभी पुराने गानों का सत्यानाश कर दिया गया है।
निर्देशक डेविड धवन ने अपनी ही फिल्म का सर्वनाश कर दिया । डेविड धवन ने फिल्म की नकल इस तरह किया । जो डायलॉग में भी बदलाव नहीं कर पाए और पुराने डायलॉग को नए फिल्म के हिसाब से कुछ अपडेट नहीं किया गया । जिसकी वजह से लोग काफी नाखुश और इस फिल्म को नापसंद कर रहे हैं।
पुरानी फिल्म जिसमें गोविंदा ने लोगों के बीच खूब जादू फैलाया था । पर इस फिल्म में वरुण धवन गोविंदा जैसा रोल अदा नहीं कर पाए। इस फिल्म में काफी झूठ बोले जाते हैं। और डबल रोल भी किए गए हैं और ऐसी आउटडेटेड कॉमेडी की जाती है । जिसकी वजह से किसी भी सिन पर लोगों को हंसी नहीं आ पाई। कुली नंबर वन की रेटिंग सिर्फ एक स्टार पर आकर ही रह गई।
फिल्म में इतना आलस दिखाया गया है कि सभी स्टार वही पुराने डायलॉग बोलते नज़र आए। फिल्म में किसी भी प्रकार से डायलॉग को अपडेट नहीं किया गया। वरुण धवन , गोविंदा की और सारा अली खान भी करिश्मा कपूर की नकल ठीक से नहीं कर पाई। 2020 का आखिरी फ्राइडे पर आई इस फिल्म को लोगों की तरफ से सिर्फ एक ही स्टार से संतुष्ट होना पड़ा।
अपने ही फिल्म का रीमेक बनाकर डेविड धवन ने सबसे बकवास फिल्म रिमेक का दर्जा हासिल कर लिया। और यह फिल्म सोशल मीडिया पर एक मजाक बन गई है। मज़ेदार मेम्स यहाँ देखें
इस नई फिल्मों में पुराने गानों का इस्तेमाल कर उसे रीमिक्स बनाया गया है। इसमें शामिल गाने ” मैं तो रास्ते से जा रहा था भेलपुरी खा रहा था ” और “हुस्न है सुहाना ,इश्क़ है दीवाना ” जैसे पुरानी movie के गानों को शामिल किया गया है।
इस हफ्ते अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फिल्म AK VS AK भी रिलीज हुई है।